Mumbai Port Website Mumbai Port Trust


Back
  सेवाएँ
  सुविधाएं
लंगरगाह
जहाज घाटपर लगाना
भण्डारण
उपकरण
पोर्ट रेलवे
पायलटेज
   
मुख्य पृष्ठ/सेवाएँ/सुविधाएं /पोर्ट रेलवे
पोर्ट रेलवे
 

  

मुंबई पोर्ट के पास खुद की रेलवे लाइनें हैं और उसका परिचालन स्वयं करता है जो उसके वडाला स्थित अदला-बदली यार्ड व्दारा मध्य तथा पश्चिम रेल के मुख्य लाईनों से जोडी गयी है. पोर्ट रेल इंदिरा गोदी तथा वडाला के बीच लगभग 10 कि.मी.  दूरी के लिए सीधे मार्ग चलती है और उसका लगभग 55 कि.मी.  का पटरियों का नेटवर्क है.  

 

पोर्ट रेल माल के वहन के लिए देश के भीतरी प्रदेश से रेल से जोडी हुई है और गोदी परिसर तथा बाहरी परिसर में लदान/उतराई के लिए रेल सायडिंग भी उपलब्ध है. रेल के मालिकी के 5 सुसज्ज एवं डिज़ल इंजन है और कोयला, खली, शक्कर, मक्का, चावल आदि कृषि के उत्पाद, लौह तथा इस्पात एवं आयसीडी कंटेनर के सम्हलाई की सुविधा उपलब्ध है. 

गोदियों तथा बाहरी क्षेत्रों को मुंपोट्र के रेल नेटवर्क की सेवाएं प्रदान है. यह रेल ब्रॉडगेज है और उसकी लम्बाई लगभग 55 ट्रक कि.मी. है. यह नेटवर्क वडाला स्थित अदला-बदली यार्ड व्दारा मध्य एवं पश्चिम रेल के मुख्य लाईनों को जोड़ा गया है. आयसीडी यातायात सम्हलाई हेतु कॉटन डेपो में एक परिपूर्ण तथा सुसज्जित "आयसीडी" "" संस्थापित है. यहाँ डबल डिस्पॅच सुविधाओं सहित 45 वैगनों की दो गाडियों से सम्हलाई की जा सकती है.

 

   



Mumbai Port Authority, India
साइट मानचित्र    |    कॉपीराइट नीति   |    हायपरलिंकिंग नीति    |    निबंधन और शर्तें   |    गोपनीयता विवरण   |    वेब सूचना प्रबंधक