Mumbai Port Website Mumbai Port Trust

Mumbai Port Trust

Back
  Home
    
Home/गोपनीयता विवरण
गोपनीयता विवरण
 

मुंबई पत्तन प्राधिकरण के वेबसाइट पर विजिट करने तथा हमारी गोपनीय नीति  की समीक्षा के  लिए धन्यवाद. 

      आप जब हमारी वेबसाइट पर विजिट करते है तब हम कोई भी वैयक्तिक जानकारी जैसे नाम अथवा पता ग्रहण नही करते हैं. जब आप हमसे यह  जानकारी प्रदान करने के लिए चयन करते है तब केवल जानकारी हेतु आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है.

      जब आपकी विजिट सीमलेस बनाने के लिए आप विजिट करते है तब हम कुछ तकनीकी जानकारी ग्रहण करते है. तथा उस भाग के नीचे स्पष्ट किया जाता है कि जब आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते है तो कैसे हम तकनीकी जानकारी संभालते है और ग्रहण करते है.

स्वत: ग्रहण की गयी और संग्रहित की गयी जानकरी

      जब हम ब्राउज करते है, पृष्ठों को पढते है अथवा इस वेबसाइट पर जानकरी डाउनलोड करते है तब हम स्वत: आपके विजिट के बारेंमें कुछ तकनीकी जानकारी ग्रहण और संग्रहण करते है. इस जानकारी से यह पता नही लगता है कि आप कौन है.  आपके विजिट के बारें में जो जानकारी हम ग्रहण और संग्रहण कर सकते है उसे नीचे सूचीबध्द किया गया है.

>> आपके सेवा प्रदाता का इन्टरनेट क्षेत्र जहाँ से आप हमारी वेबसाईट तक पहुंचते है. 

>> हमारे वेबसाईट तक पहुँचने के लिए उपयोग किया गया ब्राउजर का प्रकार (जैसे फायर फॉक्स, नेटस्केप अथवा इंटरनेट एक्स्प्लोरर) तथा प्रचालन प्रणाली (विण्डोज् लिनक्स )

>> हमारी वेबसाइट पर पहूचने की तिथि तथा समय  

>>  आपके द्वारा विजिट किये गये पृष्ठ/यूआरएलएस और 

>> यदि आप किसी अन्य वेबसाईट से इस वेबसाइट पर गये तो वेबसाईट का उल्लेख करते हुए उसका पता   

यह जानकारी केवल हमारी मदद के लिए उपयोग की जाती है ताकि इस साइट को आपके लिए और अधिक उपयोगी बनाया जा सके.इस डाटा के साथ हमारे साइट पर विजिट करने वालों की संख्या तथा तकनीकी ज्ञान के प्रकार जिसे हमारे विजिटर उपयोग करते है. हम कभी भी किसी व्यक्ति और उनके विजिट के बारे में जानकारी ट्रैक अथवा रेकार्ड नहीं रखते है. यदि आप हमें वैयक्तिक जानकारी भेजते है.  

हम प्रतिक्रिया (उदाहरण के लिए आपके प्रश्नों का उत्तर अथवा आपके द्वारा चयन की गयी जानकारी प्रदान करना.) को छोडकर किसी उद्देश्य के लिए वैयक्तिक  जानकारी ग्रहण नहीं करते है. अगर आप किसी -मेल अथ्वा पोस्टल पता के साथ  कॉन्टॅक्ट अस फार्म फाईल  करने जैसे व्यक्तिगत जानकारी के साथ हमे उपलब्ध करना चाहते है और वेबसाइट के माध्यम से इसे प्रस्तुत करते है तो हम आपके संदेश के प्रतिक्रिया के लिए उस जानकारी का उपयोग करते है,  तथा जिस जानकारी के लिए आपने अनुरोध किया है, उसे प्रदान करने में हम मदद करते है. हम केवल वही जानकारी शेअर करते है  जो आप अन्य एजेंन्सी के साथ हमें देते है. यदि आपका प्रश्न उस एजेंन्सी से जुड़ा है अथवा विधि द्वारा किसी प्रकार से अपेक्षित हो.

        

हमारी वेबसाईट कभी भी व्यापारिक धन्धे के लिए जानकारी ग्रहण नहीं करते है और व्यक्तिगत प्रोफाइल तैयार नही करते है. जब आप हमें किसी आने वाले प्रश्न अथवा टिप्पणियों के लिए स्थानिक प्रतिक्रिया के लिए कोई -मेल पता अनिवार्य रुप से प्रदान करते हैं, तो हम सिफारिश करते हैं, कि आप कोई अन्य व्यक्तिगत जानकार शामिल करें

साइड सुरक्षा 

साइड सुरक्षा उद्देश्य के लिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह सेवा सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो इस सरकारी कम्पूटर प्रणाली पर सॉफ्टवेअर प्रोग्राम लगाया जाता है ताकि अपलोड अथवा सूचना में परिवर्तन के अनधिकृत प्रयासों अथवा अन्य प्रकार से नुकसान के कारण की पहचान के लिए नेटवर्क ट्रॉफिक को मॉनिटर किया जा सके.

अधिकृत विधि संगत अनुसंधान को छोडकर वैयक्तिक उपभोक्ताओं अथवा उनके उपयोग करने की आदतों की पहचान  के लिए कोई अन्य प्रयास नही किये गये हैं. अनुचित डाटा अभिलेख का किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाता है तथा यह नियमित विलोपन के लिए निर्धारित किये जाते है.

इस सेवा पर जानकारी अपलोड करने अथवा जानकारी बदलने के अनिधिकृत प्रयास एकदम वर्जित है तथा यह भारतीय सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है




Mumbai Port Authority, India
साइट मानचित्र    |    कॉपीराइट नीति   |    हायपरलिंकिंग नीति    |    निबंधन और शर्तें   |    गोपनीयता विवरण   |    वेब सूचना प्रबंधक