3-5 वर्षों के लिए रु.2.12 करोड़ की अनुमानित लागत से चलती फिरती शिक्षा इकाई के जरिए मॅनग्रोव्ह रिस्टोरेशन तथा निसर्ग शिक्षा की दो प्राथमिक परियोजनाओं सहित बॉम्बे नॅचरल हिस्ट्री सोसायटी द्वारा संकल्पित मरीन बायोडायर्वसिटी कॉन्सर्वेशन प्रोग्रॅम अपनाना/पूर्ण निधि प्रदान करना.