अपने कार्पोरेट सोशल उत्तरदायित्व के पहल के एक भाग के रुप में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मानद कौंन्सलर कॉर्प्स डिप्लोमॅटीक, मुंबई (एचसीसीडी), जो मुंबई में बसे हुए विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करनेवाले माननीय कौन्सल जनरल्स का एक निकाय है तथा कौन्सलर कॉर्प्स असोशिएशन मुंबई (सीसीएएम) का एक भाग है उसे 10 लाख रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की है जिसने 120 रोटरी क्लब ऑफ मुंबई का समावेश है ऐसे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3140 के साथ सहयोग करके मुंबई शहर पर आतंकियों द्वारा किये हमले के दिन की 5 वी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 26.11.2013 को गेट वे ऑफ इंडिया स्थित "ग्लोबल पीस इनिशिएटिव" शीर्षक के एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.