मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की पहल
दिनांक 2.12.2011 के पत्र के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर आधारित मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियाँ प्रारंभ की गयी. दिनांक 28.2.2012 के संकल्प संख्या 163 द्वारा, मुंबई पोर्ट न्यासी मंडल ने यह निर्णय लिया कि वर्ष 2011-12 के आगे से सीएसआर निधि के लिए कुल शुध्द लाभ का 3% आबंटित किया जायेगा बशर्ते कि यह राशि कम से कम 3 करोड रु. हो. तदनुसार, वर्ष 2011-12 में सीएसआर के लिए 5.01 करोड रु. आबंटित किया गया.