शिवडी स्थित फ्लेमिंगो की आबादी पर बीएनएचएस द्वारा सहायता अध्ययन करने का प्रस्ताव है. जिसमें लेसर फ्लेमिंगो के स्थानांतरण का ढंग, जल पक्षियों की आबादी का जातिवार मूल्यांकन तथा शिवडी की खाडी के पानी तथा प्रदूषकों का रसायनिक विश्लेषण करने के लिए रु. 60 लाख लगभग के अनुमानित व्यय का समावेश है