प्रबंधन टीम


 
 
 

श्री राजीव जलोटा, भा.प्र.से.
अध्यक्ष 

 
 
 

श्री. राजीव जलोटा, भा.प्र.से.:1988: महाराष्ट्र, ने 04.11.2020 को अध्यक्ष, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का प्रभार ग्रहण किया.

श्री. राजीव जलोटा ने लखनऊ विश्व विद्यालय से रसायन विज्ञान में (एम.एस.) स्नातोकोत्तर विज्ञान में विशारद किया है. उन्होंने 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा आरंभ की. सेवा के दौरान उन्होंने ड्युक विश्व विद्यालय, यूएसए से अंतर्राष्ट्रीय विकास नीति में अपनी मास्टर्स उपाधि हासिल की. यूएसए से लौटने के बाद, श्री. जलोटा ने सिकॉम, महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक के रुप में काम किया, इसके बाद महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महा मंडल (एमआईडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. फिर उन्होंने 2011 में बृह्नमुंबई महानगर पालिका में अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) का कार्यभार सम्हालने से पहले महाराष्ट्र राज्य के रोजगार और स्व रोजगार आयुक्त के रुप में काम किया. महानगर पालिका में वह वित्त और बजट़, जल आपूर्ति और मल निस्सारण प्रबंधन, मूल्यांकन और संग्रह विभाग के प्रभारी थे.

मुंबई में उनके कार्यकाल के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स में कॅपिटल वैल्यू सिस्टम प्रस्तुत किया गया था. उन्होंने जनवरी 2015 में महाराष्ट्र के बिक्री कर आयुक्त के रुप में प्रभार ग्रहण किया , और तीन साल से अधिक समय के लिए जीएसटी के कानून और नीति बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा रहें हैं. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के लिए जीएसटी लागू किया.

मुंपोट्र के साथ जुडने से पहले, वे महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च तथा तकनीकी शिक्षण के पद पर कार्यरत थे.