Mumbai Port Website Mumbai Port Trust


Back
  प्रोफ़ाइल
  पर्यावरण
ई अपशिष्ट निपटान
वृक्षारोपण
वानस्पतिक गार्डेन
सेन्ट्रल किचन गार्डन
मौसम विवरण
   
मुख्य पृष्ठ/प्रोफ़ाइल/पर्यावरण /मौसम विवरण
मौसम विवरण
 

जानकारी

मुंबई हार्बर में प्रभावी ज्वार अर्ध दैनिक जार है जो 12 घण्टे और 40 मिनट अवधि का होता है.

चार्ट डेटम से जुड़े ज्वारीय स्तर का विवरण निम्नलिखित है.

ज्वार

उपर (+) अथवा नीचे (-) चार्ट डेटम के

दर्ज उच्चतम पूर्ण  ज्वार

+ 5.39 m

औसत पूर्ण बृहत ज्वार

+ 4.42 m

औसत पूर्ण ज्वार भाटा

+ 3.30 m

औसत समुद्र तल

+ 2.51 m

औसत अवजल भाटा

+ 1.86 m

औसत अवजल बृहत ज्वार

+ 0.76 m

दर्ज निम्न अवजल

- 0.46 m

उच्चतम अवजल

+ 2.74 m

तैयार किया गया सांख्यिकीय अध्ययन बताता है कि:-

1. सभी उच्च ज्चार +2.70 मी. से अधिक होता है.

2. सभी उच्च ज्चार का लगभग 5% + 3.20 मी. से कम होता है.

 

हवा

मौसमी बदलाओं के साथ हवा की सामान्य दिशा उत्तर से पश्चिम दिशा की ओर होती है जो निम्न प्रकार है:-मौसमी हवा में बदलाव

महीना

दिशा

गति

1. फर-मई.

मुख्यत: उत्तर से पश्चिम

अधिकतम 8 से 10 बीयू फोर्ट वास्तविक 4-6 बीयू फोर्ट

2. जून- सितं.

मुख्यत: पश्चिम से उत्तर  पश्चिम

अधिकतम 8 से 10 बीयू फोर्ट वास्तविक 6-8 बीयू फोर्ट

3.अक्तू-जन.

मुख्यत: पश्चिम से उत्तर  पश्चिम

अधिकतम 6 से 8 बीयू फोर्ट वास्तविक 2--6 बीयू फोर्ट

चक्रवात

     यह मई/जून अथवा अक्तूबर/नवंबर की अवधि में सकता है. पिछला तीव्र चक्रबात मुंबई तट से दूर जून, 1996 में आया था. इसके पूर्व चक्रवात 1992 में आया था. 

      हार्बर में धारा मुख्य रुप से ज्चारों के कारण आती है और यह किसी हदतक मौसम आदि द्वारा प्रभावित नहीं होती है. ज्चारीय प्रवाह स्थायी नही होता है और लहर की तीव्रता और दिशा स्थान, समय और गहराई के साथ बदलती है.

 

लहर

      पूर्व प्रभावी लहरें उभरी हुई लहरें है जो गहरे समुद्र मे तुफान से पैदा होती है: ये मुख्य रुप से दक्षिण पश्चिम मानासून से ठीक पहले और उसके दौरान पैदा होती है. सांख्यिकीय विशलेषण बताते है. कि, अधिकतर लहर की अबधि 6 और  सेकण्ड  10 सेकण्ड के बीच होती है. उत्तर पूर्व मानसून, उत्तर-पूर्वी हवा के अनवरत होने जिसे †¢¥¸ûáå’¸ कहा जाता है उसमें अक्तूबर-नवंबर महीने के दौरान थोड़े समय के लिए उभार होता है. इन हवाओं की उत्पत्ति और समय सीमित है इसलिए परिणामी लहरों की सार्थक ऊणचाई एक मीटर से अधिक होने की संभावना नही होती है, जिसकी अवधि का दायरा 3 से 5 सेकण्ड है.

संबंधित आद्रता एवं तापमान

      संबंधित आद्रता का दायरा 61% से 87% होता है जो मानसून अवधि में सबसे अधिक है. ठंडी के महीने में (नव-जन) संबंधित आद्रता का दायरा 61% से 72% होता है.औसत दैनंदिन तापमान का दायरा 24 डिग्री से 33 डिग्री है. इसमें ठंडी का मौसम शामिल नहीं है जब न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री तक गिर सकता है. अपेक्षाकृत गर्म महीना मार्च, अप्रैल, मई तथा जून है.

दूरदृष्टि

      सामान्यत: पश्चिम तट पर 16 डिग्री अक्षांश के ऊपर कुहरा पड़ता है कभी कभी यह सूर्योदय के दौरान उत्पन्न होता है और उसके बाद छट जाता है. मुंबई में नवंबर से मार्च तक जमीन के उपर कोहरा पड़ता है इससे देखने में हर चीज धुंधली दिखती है. यह केवल कुछ समय तक रहता है, परन्तु कभी कभी शाम में भी आता है.

 

बरसात

      क्षेत्र का वातावरण नियमित मौसमी बदलाव है जो दो वार्षिक मौसमों की घटना द्वारा निर्धारित होता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि जून से सिंतबर तक जाता है. अधिक ांश वार्षिक  बरसात दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान होती है. उत्तर-पूर्व मानसून के दौरान औसत मासिक बरसात लगभग 45 से.मी होती है, जो कम है. 20 वर्षो में औसत वार्षिक बरसात 193 से भी है.  

   



Mumbai Port Authority, India
साइट मानचित्र    |    कॉपीराइट नीति   |    हायपरलिंकिंग नीति    |    निबंधन और शर्तें   |    गोपनीयता विवरण   |    वेब सूचना प्रबंधक